Wednesday, March 6, 2013

खुद अपने मालिक यानी उद्यमी बन जीते दुनिया को

यदि धीरू भाई अम्बानी, रतन टाटा या नारायण मूर्ति का नाम आपको  प्रेरित करता है और आप कुछ नया करने की सोचते है , बड़े सपने देखते है  और किसी भी चुनौती को स्वीकार करने का साहस रखते  है ,तो शायद आपका जन्म भी दुनिया में कुछ बड़ा करने के लिए हुआ है और आप भी अपने मालिक स्वयं बन कर रुपया पैसा और नाम कमा सकते है।

स्वयं का  मालिक बनने के लिए आपको एक उद्दयम की स्थापना करनी पड़ेगी, जिसका चुनाव आप अपने व्यवसायिक कौशल, व्यवसाय शुरू करने के लिए उपलब्ध धनराशि और अपनी रूचि के अनुसार कर सकते है।परन्तु सफल उद्यमी बनने के लिए आपके अन्दर कुछ गुणों का होना आवश्यक है।यदि आप मेहनती, ईमानदार, धैर्यवान और  आत्म विश्वास से लबरेज  व्यक्तित्व के मालिक है तो  आपका अपने उद्यमं में सफल होना तय है। आप भी तमाम सफल उद्यमियों की तरह पैसा और ख्याति अर्जित कर नौकरी करने के बजाय लोगो को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।

उद्यम शुरू करने के लिए इसका चुनाव सावधानी से करे।चुनाव के पूर्व उद्यम  के बारे में पूरी जानकारी पुस्तक ,इन्टरनेट, मित्र और रिश्तेदारों इत्यादि से प्राप्त करे।आप इस काम को क्यों करना चाहते है -इस बारे में अपने को पूरी तरह संतुष्ट करे। यदि सही  काम का चुनाव आपने  कर लिया है और इसको करने के लिए आपमें जूनून है तो काम में सफलता निश्चित है।  उद्यम के चुनाव के बाद इसको करने के लिए योजना लिख कर बनाये और इसका मूल्यांकन करे आवश्यक हो तो इसमें परिवर्तन करे और योजना के कार्यान्यवन हेतु  आवश्यक संसाधन जुटाने का  प्रयास करे।यदि योजना बड़ी है और लगता है की अकेले करने के लिए संसाधन जुटाना मुश्किल है तो अपने साथ ऐसे व्यक्ति को ले जो आपके संसाधनों की कमी को दूर करने में सहायक हो सके। उदाहरण के लिए यदि आपके पास उद्यम शुरू करने के लिए पर्याप्त धनराशी और काम करने के लिए पर्याप्त समय है किन्तु  तकनीकी  कौशल की कमी  है और  आपका साथी यदि तकनीकी कौशल युक्त हो तो ऐसा व्यक्ति साझेदारी के लिए उपयुक्त रहेगा।

समय -समय पर उद्यम में काम आने लायक अपने कौशल को बढ़ाते जाना एक अच्छी कार्यनीत है।उदाहरण  के लिए यदि आपको अभी कंप्यूटर  पर काम करने का पर्याप्त ज्ञान नहीं है तो इसे शीघ्र सीख कर अपने उपयोग में लाने  का कौशल विकसित करे। आपको पता है की आजकल बिना इस ज्ञान के आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।इसी तरह यदि आप को विदेशो से या देश में बड़े कारपोरेट के साथ काम करना है को व्याहारिक इंग्लिश भाषा  का ज्ञान जल्दी से जल्दी  करें ताकि आपकी दूसरो  पर निर्भरता न रहे इससे आपका आत्मविश्वास  भी बढेगा और आपको अपने व्यापार के रहस्यों  को दूसरे  लोगो से साझा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

आपको अपने उद्यम में लगातार सफलता के लिए अपनी नीतियो में परिवर्तन समय, स्थान और तकनीक के अनुसार करते रहना आवश्यक है। वर्षो तक फोटोग्राफी की दुनिया में एक छत्र राज्य करने वाली कोडक कम्पनी का दिवाला दो साल पहले निकल गया था। कंपनी के अध्यक्ष अंतोनियो एम पेरेज़ ने अपने दस्तावेजो  में कंपनी के दिवालिया होने के जो कारण बताएँ है उनमे सबसे प्रमुख कारण कम्पनी का तकनीकी आधुनिकीकरण न करना था ।कोडक कम्पनी की शुरुवात 1888  में हुई थी और 1976 में इस कम्पनी के पास अमरीकी फोटो फिल्म बाजार का  करीब 90 प्रतिशत और कैमरा बाजार का 85 प्रतिशत हिस्सा था।इसके  बावजूद 35 वर्षो में कंपनी बाजार से बाहर ही नहीं हुई बल्कि दिवालिया तक हो गई। अतः समय के साथ नीतियो में परिवर्तन और नई  चुनौतियो  के लिए तैयारी उद्दयम की सफलता के लिए आवश्यक है।

बस अब देर किस बात की है शुरू कीजिए  सपने देखना और तैयार हो जाइये बड़ी सफलता के साथ व्यवसाय की शुरुवात के लिए।यह केवल आपकी जीविका का ही प्रबंध नहीं  करेगी बल्कि  अनेक लोगो की जीविका की व्यस्था आपके व्यवसाय के माध्यम से करेगी। और  आप नाम कमाने के साथ ही समाज में नेतृत्व  भी दे सकेंगे।समय के साथ आपका नाम भी  सफल उद्दमियो की श्रेणी में शामिल होगा और आपके सपने भी सच 
 होजाएंगे।

अजय सिंह 


No comments:

Post a Comment